Punjab: लुधियाना के साहनेवाल से हिंडन के बीच हवाई सेवा शुरू, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिखाई हरी झंडी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना से गाजियाबाद के हिंडन के लिए एक उड़ान शुरू की। इसके साथ ही दो साल से अधिक के अंतराल के बाद यहां हवाई अड्डे से उड़ानें फिर से शुरू हो गईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 September 2023, 11:59 AM IST
google-preferred

लुधियाना: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना से गाजियाबाद के हिंडन के लिए एक उड़ान शुरू की। इसके साथ ही दो साल से अधिक के अंतराल के बाद यहां हवाई अड्डे से उड़ानें फिर से शुरू हो गईं।

मान ने कहा कि पहले तीन महीने में टिकट के दाम 999 रुपये होंगे, जिससे लुधियाना से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) तक एक तरफ की हवाई यात्रा बस यात्रा की तुलना में सस्ती हो जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मान ने कहा कि ‘बिग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी ‘फ्लाई बिग एयरलाइंस’ के नाम से उड़ानों का संचालन करेगी। फिलहाल सप्ताह में पांच दिन उड़ान होगी, लेकिन अगले महीने से सभी सातों दिन उड़ानें संचालित की जाएंगी।

मान ने कहा कि 90 मिनट की उड़ान उद्यमियों, व्यापारियों और उद्योगपतियों की सुगम यात्रा में मदद करेगी, जिससे क्षेत्र में व्यापार, वाणिज्य और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि दो सितंबर, 2017 से नौ अप्रैल, 2021 तक क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत हवाई अड्डे से ‘एलायंस एयर’ द्वारा उड़ानें संचालित की गई थीं।

Published : 
  • 7 September 2023, 11:59 AM IST

Related News

No related posts found.