

महाराष्ट्र में पुणे की ग्रामीण पुलिस ने सोमवार को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में संदिग्ध शार्पशूटर संतोष जाधव को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
पुणे: महाराष्ट्र में पुणे की ग्रामीण पुलिस ने सोमवार को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में संदिग्ध शार्पशूटर संतोष जाधव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जाधव के अलावा उसके सहयोगी महाकाल को भी गिरफ्तार किया है।
पुणे पुलिस के अधिकारी ने कहा कि जाधव और महाकाल के लिए पंजाब पुलिस ने बड़े स्तर तलाशी शुरू की थी। इस संबंध में रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर उनकी तस्वीरें भेजी गयीं। पुलिस ने जाधव से संबंध रखने वाले कुछ युवाओं को भी पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया। (वार्ता)
No related posts found.