पुणे: Shivsena MLA के बेटे की कार में मिले 5 करोड़, चार को लिया हिरासत में

पुणे में शिवपुर टोल नाके के पास चेकिंग के दौरान शिवसेना विधायक के बेटे की कार से पांच करोड़ कैश बरामद हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 October 2024, 11:20 AM IST
google-preferred

पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के बीच एक निजी वाहन से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। पुलिस (Police) ने बताया कि यह कार्रवाई पुणे (Pune) जिले के शिवपुर टोल (Shivpur Toll) नाके पर की गई।

पुणे ग्रामीण पुलिस एसपी पंकज देशमुख के मुताबिक, टोल नाके पर जांच के दौरान कार में पांच करोड़ (5 Crore) रुपये कैश मिला है, जिसके बाद नकदी को जब्त कर लिया गया और चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार सांगोला विधायक (Sangola MLA) शाहजी बापू पाटिल (Shahaji Bapu Patil) के बेटे (Son) की है। कार में सांगोला विधायक के कार्यकर्ता शाहजी नलावडे सवार थे। शहाजी बापू एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना पार्टी से विधायक हैं। यह गाड़ी पुणे से कोल्हापुर जा रही थी। इसी दौरान चेकिंग के दौरान कार में भारी मात्रा में कैश मिला, जिसके बाद कार को राजगढ़ थाने ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच के लिए नकदी को आयकर और चुनाव विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है।

20 नवंबर को होना है मतदान

बता दें, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। चुनाव के मद्देनजर पुलिस व चुनाव आयोग की टीम ने चेकिंग बढ़ा दी है। हर टोल नाके पर गाड़ियों को चेक किया जा रहा है। यह जब्ती भी इस दौरान की गई है।