Pune Hit And Run Case: नाबालिग रईसजादे की मां को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, किया ये खुलासा

पुणे हिट एंड रन मामले में क्राइम ब्रांच ने शनिवार को नाबालिग आरोपी की मां को भी हिरासत में ले लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 June 2024, 1:57 PM IST
google-preferred

पुणे: महाराष्ट्र  के पुणे हिट एंड रन मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंजीनियरों को पोर्श कार से मौत के घाट उतारने वाले नाबालिग से पूछताछ जारी है। इस बीच क्राइम ब्रांच ने नाबालिग की मां को भी हिरासत में ले लिया है। ब्लड सैंपल में हेरा-फेरी करने के मामले में आरोपी की मां को कस्टडी में लिया गया है, और उनसे पूछताछ की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नाबालिग आरोपी की मां को क्राइम ब्रांच ने आधी रात को हिरासत में लिया। उन्हें ब्लड सैंपल की अदला-बदली के लिए गिरफ्तार किया गया है।

नाबालिग आरोपी को बचाने के लिए उसके परिवार ने हर मुमकिन कोशिश की। नाबालिग की जगह ड्राइवर के ऊपर आरोप कुबूल करने का दवाब बनाया गया था, इसके अलावा आरोपी के ब्लड सैंपल की अदला-बदली की गई थी, ताकि उसकी पहचान न हो सके और वह बच जाए। ऐसे में सवाल उठ रहा था कि बदला गया ब्लड किसका था, अब जानकारी सामने आयी है कि वह ब्लड सैंपल आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल का ही था, जिसके बाद आरोपी की मां को हिरासत में लिया गया है।

गौरतलब है कि नाबालिग रईसजादे ने अपनी तेज रफ्तार पोर्श कार से मध्य प्रदेश के दो आईटी इंजीनियरों को टक्कर मार दी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेने के बाद पुणे पुलिस ने आरोपी के पिता और दादा को भी गिरफ्तार किया था। अब मां को भी हिरासत में लिया गया है। 

Published : 
  • 1 June 2024, 1:57 PM IST

Advertisement
Advertisement