Pune Hit And Run Case: नाबालिग रईसजादे की मां को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, किया ये खुलासा

डीएन ब्यूरो

पुणे हिट एंड रन मामले में क्राइम ब्रांच ने शनिवार को नाबालिग आरोपी की मां को भी हिरासत में ले लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुणे हिट एंड रन मामले में नाबालिग की मां गिरफ्तार
पुणे हिट एंड रन मामले में नाबालिग की मां गिरफ्तार


पुणे: महाराष्ट्र  के पुणे हिट एंड रन मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंजीनियरों को पोर्श कार से मौत के घाट उतारने वाले नाबालिग से पूछताछ जारी है। इस बीच क्राइम ब्रांच ने नाबालिग की मां को भी हिरासत में ले लिया है। ब्लड सैंपल में हेरा-फेरी करने के मामले में आरोपी की मां को कस्टडी में लिया गया है, और उनसे पूछताछ की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नाबालिग आरोपी की मां को क्राइम ब्रांच ने आधी रात को हिरासत में लिया। उन्हें ब्लड सैंपल की अदला-बदली के लिए गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें | Porsche Car Accident Case: पुणे हिट एंड रन केस में नाबालिग आरोपी के दादा भी गिरफ्तार, ड्राइवर को धमकाने का आरोप

नाबालिग आरोपी को बचाने के लिए उसके परिवार ने हर मुमकिन कोशिश की। नाबालिग की जगह ड्राइवर के ऊपर आरोप कुबूल करने का दवाब बनाया गया था, इसके अलावा आरोपी के ब्लड सैंपल की अदला-बदली की गई थी, ताकि उसकी पहचान न हो सके और वह बच जाए। ऐसे में सवाल उठ रहा था कि बदला गया ब्लड किसका था, अब जानकारी सामने आयी है कि वह ब्लड सैंपल आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल का ही था, जिसके बाद आरोपी की मां को हिरासत में लिया गया है।

गौरतलब है कि नाबालिग रईसजादे ने अपनी तेज रफ्तार पोर्श कार से मध्य प्रदेश के दो आईटी इंजीनियरों को टक्कर मार दी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेने के बाद पुणे पुलिस ने आरोपी के पिता और दादा को भी गिरफ्तार किया था। अब मां को भी हिरासत में लिया गया है। 

यह भी पढ़ें | Porsche Accident Pune: पोर्श हादसे में हुआ बड़ा खुलासा, सबूतों के साथ हेरफेर में दो डॉक्टर गिरफ्तार










संबंधित समाचार