राजीव गांधी के हत्यारे पेरारिवलन को भगवान माफ नहीं करेंगे: वैथिलिंगम

सांसद वी. वैथिलिंगम ने गुरुवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यार ए. जी. पेरारिवलन को भगवान माफ नहीं करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 May 2022, 6:49 PM IST
google-preferred

पुड्डुचेरी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पुड्डुचेरी से कांग्रेस सांसद वी. वैथिलिंगम ने गुरुवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यार ए. जी. पेरारिवलन को भगवान माफ नहीं करेंगे।

  वैथिलिंगम ने उच्चतम न्यायालय द्वारा बुधवार को पेरारिवलन को रिहा किए जाने के एक दिन बाद आज यहां कहा कि शीर्ष अदालत ने भले ही उसे (पेरारिवलन) को रिहा कर दिया हो  लेकिन भगवान उसे माफ नहीं करेंगे।उन्होंने संवाददाताओं से कहा भले ही अदालत ने पेरारिवलन को रिहा कर दिया हो लेकिन भगवान उसे माफ नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत का फैसला लोकतंत्र के लिए सजा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी ने इस मामले पर  चिंता जतायी है और पार्टी के लिए  काला दिवस था।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पेरारिवलन को माफ नहीं करेंगे। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.