Puducherry Floor Test: पुडुचेरी में गिरी कांग्रेस सरकार, विधान सभा में बहुमत साबित करने में नारायणसामी फेल

डीएन ब्यूरो

पुडुचेरी विधानसभा में कांग्रेस सरकार अपना बहुमत साबित करने में असफल हो गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी की विदाई तय हो गई है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

विश्वास मत हासिल करने में नारायणसामी फेल
विश्वास मत हासिल करने में नारायणसामी फेल


नई दिल्ली: पुडुचेरी विधानसभा में कांग्रेस सरकार अपना बहुमत साबित करने में असफल हो गई है। विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस सरकार पहले ही वहां अल्पमत थी और आज विश्वासमत हासिल नहीं कर सकी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी की विदाई तय हो गई है।

सोमवार को स्पीकर ने ऐलान किया कि सरकार के पास बहुमत नहीं है। कांग्रेस के पास 11 विधायकों (स्पीकर को लेकर 12) का समर्थन है, जबकि उसे बहुमत के लिए 14 विधायकों का समर्थन चाहिए था, जिसे मुख्यमंत्री नारायणसामी जुटाने में असफल रहे।

यह भी पढ़ें | Puducherry: राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस को झटका, चुनाव से ठीक पहले अल्पमत में आई सरकार

फ्लोर टेस्ट के लिये उपराज्यपाल के निर्देशानुसार विधानसभा में वोटों की गिनती हाथ उठवाकर की गई और इसके साथ ही पूरी कार्यवाही की रिकॉर्डिंग भी हुई। इस दौरान कांग्रेस-डीएमके सरकार ने सदन में बहुमत खो दिया। सत्ताधारी गठबंधन के छह विधायकों ने विश्वास मत से पहले इस्तीफा दे दिया था, जिसमें से दो विधायकों ने रविवार को इस्तीफा दिया था। विधायकों के इस्तीफे से सरकार अल्पमत में पहले ही आ चुकी थी।

फ्लोर टेस्ट से पहले सीएम नारायणसामी ने विधानसभा में कहा कि कांग्रेस सरकार के पास पूर्ण बहुमत है। उन्होंने यह भी आरोप लगया कि पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने कई कल्याणकारी योजनाओं में अड़चनें पैदा कीं।

यह भी पढ़ें | Rahul Gandhi in Puducherry: सियासी संकट के बीच पुडुचेरी पहुंचे राहुल गांधी, मिलेंगे मछुआरों और छात्रों से, शाम को करेंगे ये काम










संबंधित समाचार