Fatehpur: फायर सर्विस सप्ताह पर खास पहल, आग से बचाव के लिए किया जागरूकता रैली का आयोजन

फतेहपुर जिले के अग्निशमन विभाग परिसर में फायर सर्विस सेवा सप्ताह के तहत जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2025, 8:20 PM IST

फतेहपुर: जिले के अग्निशमन विभाग परिसर में फायर सर्विस सेवा सप्ताह के तहत जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी उमेश गौतम ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में अग्निशमन विभाग के जवानों ने बैनर, स्लोगन और पोस्टरों के जरिए आग से सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया।

डाईनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई फायर स्टेशन सदर पर समाप्त हुई। इस दौरान फायर कर्मियों ने घरों और दफ्तरों में प्राथमिक सुरक्षा उपाय अपनाने, आग लगने पर तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना देने जैसे सुझाव दिए।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी उमेश गौतम ने कहा कि इस सप्ताह का उद्देश्य नागरिकों को अग्निकांड से बचाव के प्रति सतर्क करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों और संस्थानों में फायर सेफ्टी उपकरण जरूर लगवाएं।

अग्निशमन द्वितीय अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अग्निशमन विभाग की स्थापना 26 जुलाई 1944 को हुई थी। उन्होंने कहा कि समय पर सूचना मिलने पर आग की घटनाओं पर जल्द काबू पाया जा सकता है।

Published : 
  • 14 April 2025, 8:20 PM IST