सुविधाओं की कमी से निराश खिलाड़ियों को पी टी ऊषा की खास सलाह, कही ये बात
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) अध्यक्ष और महान एथलीट पी टी ऊषा ने रविवार को उभरते खिलाड़ियों से कहा कि वे अपने अपने खेल में सुविधाओं की कमी से निराश नहीं हों बल्कि जी जान से डटे रहें। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
पटना: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) अध्यक्ष और महान एथलीट पी टी ऊषा ने रविवार को उभरते खिलाड़ियों से कहा कि वे अपने अपने खेल में सुविधाओं की कमी से निराश नहीं हों बल्कि जी जान से डटे रहें।
यह भी पढ़ें |
खुशहालनगर रेलवे स्टेशन अपनी सुविधाओं से नाखुश
राज्यसभा के लिये ऊषा को मनोनीत किया गया है, उन्होंने यहां भाजपा के बिहार मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारे खेल ढांचे में सुधार की जरूरत है। यह एक तथ्य है। लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि कुछ भी शत प्रतिशत ‘परफेक्ट’ नहीं है।’’
यह भी पढ़ें |
प्रतापगढ़ः ऐसा गांव, जहां आजादी के 70 साल बाद भी नहीं पहुंची बिजली
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं युवाओं से आग्रह करूंगी कि वे अपनी अपनी स्पर्धाओं में खुद को समर्पित करें और सुविधाओं की कमी से निराश न हों। ’’