EPFO: भविष्य निधि शिविर का आयोजन 27 जनवरी को

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मुख्य कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत देश भर के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अधीनस्थ आने वाले सभी जिलों एवं तहसील स्तर पर निधि आपके निकट शिविर का आयोजन किया जायेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2023, 11:26 AM IST
google-preferred

उदयपुर: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मुख्य कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत देश भर के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अधीनस्थ आने वाले सभी जिलों एवं तहसील स्तर पर निधि आपके निकट शिविर का आयोजन किया जायेगा।

उदयपुर संभाग के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कुंदन आलोक ने बताया कि अभियानमें श्रमिक, कामगार पेंशनरों एवं नियोजकों को भविष्य निधि अधिनियम एवं व पेंशन प्रावधानों में हुऐ नवीन बदलावों की जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में उदयपुर कार्यालय के अधीन जिला राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा में यह शिविर 27 जनवरी को आयोजित होगा। उदयपुर जिले के लिए शिविर जिला उद्योग केन्द्र प्रतापनगर उदयपुर के तत्वावधान प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा।

 आलोक ने बताया कि निधि आपके निकट शिविर का मुख्य उद्धेश्य क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, यूनियन प्रतिनिधियों, संस्थानों के प्रतिनिधियों, श्रमिकों एवं कामगारों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें त्वरित एवं बेहतरीन सामाजिक सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों से रूबरू करवाना है। (वार्ता)

No related posts found.