Home Remedies: होली के पक्के रंगों से बालों की इस तरह करें सुरक्षा, नहीं होगा नुकसान

डीएन ब्यूरो

होली की खुशी में हम अपने बालों और स्किन का ध्यान रखना ही भूल जाते हैं। जिसके कारण रंगो के साइड इफैक्ट से हमें कई तरीके की परेशानी होती है। इसलिए जरूरी है कि पहले से ही अपनी स्किन और बालों का ध्यान रखें। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें कुछ खास टिप्स..

होली में बालों की करें सुरक्षा
होली में बालों की करें सुरक्षा


नई दिल्लीः रंगों का त्योहार होली साल में एक ही बार आता है। इस दिन लोग सबकुछ भूलकर रंगों के साथ भरपूर मस्ती करते हैं। कई लोग मस्ती में इतने ज्यादा मशगूल हो जाते हैं, कि अपनी स्किन का ध्यान रखना ही भूल जाते हैं। जिसकी वजह से बाद में परेशानी होती है। 

यह भी पढ़ेंः Health Tips- होली पर गर्भवती महिलाएं इस तरह रखें अपना ख्याल, नहीं तो पड़ेगा पछताना

ऐसे में आज हम आपको बता रहें हैं, कुछ ऐसे खास घरेलू टिप्स जिससे होली के पक्के रंगों से बालों को बचा सकते हैं। आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ेंः Holi Special- इस होली पर बनाएं सूजी मावा की गुजिया रेसिपी

अंडा और दही लगाने से होगा फायदा

अंडा और दही- होली खेलने के बाद अक्सर लोग सीधे शैम्पू से अपने बाल धोते हैं। जिससे बालों को और ज्यादा नुकसान पहुंचता है। इसलिए बालों को अंडे और दही के मिक्सचर से धोएं। इससे होली के पक्के रंग तुरंत बालों से खत्म हो जाएंगे।

कैस्टर या ऑलिव ऑइल

कैस्टर या ऑलिव ऑइल- होली खेलने से पहले बालों में कैस्टर या ऑलिव ऑइल जरूर लगाएं। इससे बालों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा।










संबंधित समाचार