केरल में यूसीसी लागू करने की योजना के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पेश, जानिये ये खास बातें

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की योजना के खिलाफ मंगलवार को राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2023, 5:21 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की योजना के खिलाफ मंगलवार को राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी यूडीएफ (संयुक्‍त लोकतांत्रिक मोर्चा) ने राज्य सरकार के इस कदम का स्वागत किया। उसने मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद कई संशोधनों एवं बदलावों का सुझाव दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल विधानसभा यूसीसी लागू करने संबंधी केंद्र के कदम से चिंतित और निराश है तथा उन्होंने इसे ‘‘एकतरफा और जल्दबाजी’’ में उठाया गया कदम बताया।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत सरकार ने ऐसे समय में यह प्रस्ताव पेश किया है, जब राज्य सरकार और यूडीएफ के अलावा राज्य में विभिन्न धार्मिक संगठन भी यूसीसी का विरोध कर रहे हैं।

भारत के विधि आयोग को देश में यूसीसी लागू करने के सुझावों के संबंध में पिछले महीने जनता से प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई थीं।

No related posts found.