Uttar Pradesh: राजस्व व पुलिस टीम ने बिकरू कांड के आरोपियों की जब्त 11 करोड़ की संपत्ति

उत्तर प्रदेश में कानपुर के चौबेपुर में दो साल पहले आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे के गुर्गों और रिश्तेदारों पर कानूनी शिकंजा लगातार कस रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

Updated : 11 June 2022, 6:36 PM IST
google-preferred

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर के चौबेपुर में दो साल पहले आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे के गुर्गों और रिश्तेदारों पर कानूनी शिकंजा लगातार कस रहा है।

पुलिस मुठभेड़ में मारे गये विकास के रिश्तेदारों और गुर्गो की गैर कानूनी ढंग से अपराध के बलबूते पर तैयार की गई संपत्तियों की तलाश कर कुर्क किए जाने का काम प्रशासन जोरदार ढंग से कर रहा है।

इसी कड़ी में जिले की अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति को राजस्व व पुलिस टीम ने कुर्क करके सील कर दिया है।(वार्ता) 

Published : 
  • 11 June 2022, 6:36 PM IST