

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक सेवा के 2009 बैच के 18 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन देकर सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक सेवा के 2009 बैच के 18 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन देकर सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।
प्रमोट हुए अधिकारियों की सूची
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, डॉ. रुपेश कुमार, नग विकास विभाग के निदेशक अनुज झा, माला श्रीवास्तव, नितिन बंसल, मासूम अली सरवर, विजय किरण आनंद, भानुचंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिंदु, एस.राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस. चौधरी, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार उपाध्याय, संगीता सिंह, शुभ्रा सक्सेना, अदिति सिंह और इंद्र विक्रम सिंह को प्रमोशन दिया गया है।
यूपी सरकार ने कुल 95 IAS अफसरों को दिया प्रमोशन
उत्तर प्रदेश सरकार ने इन 18 आईएएस अधिकारियों समेत राज्य के कुल 95 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति का उपहार दिया है। इसमें आजमगढ़ के मंडलायुक्त मनीष चौहान और खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू समेत सात अधिकारियों को सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है।
इसके अलावा लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और कानपुर नगर के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित 38 अधिकारियों को जिलाधिकारी और विशेष सचिव स्तर से सचिव स्तर पर पदोन्नति दी गई है। वहीं, 2010, 2011 और 2012 बैच के 50 अधिकारियों को चयन ग्रेड प्रदान की गई है। इस संबंध में आदेश विभाग के विशेष सचिव विजय कुमार ने बुधवार को जारी किए।
जल्द होंगे प्रशासनिक बदलाव
2000 बैच के सात और 2009 बैच के 38 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन मिलने के बाद राज्य की नौकरशाही में बड़े बदलाव की संभावना है। लखनऊ और कानपुर नगर समेत लगभग 12 जिलों के जिलाधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं। इसके साथ ही कुछ विभागों के प्रमुख सचिव भी बदले जा सकते हैं। इन बदलावों की प्रक्रिया जनवरी के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है।