बलरामपुर: महाराणा प्रताप जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

डीएन ब्यूरो

विश्व हिंदू परिषद के कायकर्ताओं ने महाराण प्रताप की जयंती को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाये। पूरी खबर..

महाराणा प्रताप जी के जयंती पर भव्य कार्यक्रम में शामिल लोग
महाराणा प्रताप जी के जयंती पर भव्य कार्यक्रम में शामिल लोग


बलरामपुर: अमर बलिदानी महाराणा प्रताप जी के जयंती के अवसर पर स्थानीय फिटनेस जोन जिम में अत्यंत भव्य रूप से महाराणा प्रताप की जयंती को स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर संघ चालक डॉ एके सिंह और विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश सिंह,  जिला संघ चालक सौम्य अग्रवाल, अखिल भारतीय ब्राह्मण जन कल्याण समिति के प्रदेश महासचिव सौरभ त्रिपाठी, भाजपा जिला महामंत्री डॉ अजय सिंह पिंकू,  रामनरेश त्रिपाठी व विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिलासंरक्षक बाबू हरिवंश सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता इन्दुभूषण जायसवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी रासबिहारी शुक्ल ने किया। 

कार्यक्रम भारत माता व महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ। इस मौके पर विहिप के प्रान्तीय सामाजिक समरस्ता सहप्रमुख अविनाश मिश्रा ने कहा कि महाराणा प्रताप जी की जयंती महोत्सव का यह कार्यक्रम समाज में जातिगत विभेद को दूर करने के लिए सर्वोत्तम आयोजन है। सर्वेश सिंह ने महाराणा प्रताप जी के जीवन से त्याग एवं बलिदान तथा देश भक्ति की प्रेरणा लेने की बात कही। वरिष्ठ पत्रकार कमलेश त्रिपाठी ने बलरामपुर नगर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की जिस पर उपस्थित जनसमूह ने पूरा समर्थन किया। क्रान्तिकारी विचार मंच के अम्बरीष शुक्ल ने कहा कि जितने भी लोग यहां पर उपस्थित हैं वे सभी पत्र लिखकर मांग करें कि महाराण प्रताप की जयंती को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में घोषित किया जाए जिसका सभी ने समर्थन किया। सभा में डॉ मधुकर सिंह,  संजय शुक्ल सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। 

फिटनेस जोन व्यायामशाला के संचालक डॉ तुलसीश दुबे ने मंच का संचालन किया और सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोगों ने इस कार्यक्रम के आयोजन में सम्मिलित होकर बलरामपुर की सामाजिक एकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसे हमें खंडित नहीं होने देना है। 

इस अवसर पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के दिव्यांशु सिंह,  गौरव सिंह, रिषभ सिंह, अभिलाष सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सुमित मिश्रा,  आकाश,  आर्य युवक परिषद के अशोक आर्य,  सुरेश मौर्य ने आये हुए अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार