Parliament Winter Session: लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही तय समय से पहले ही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित

शुक्रवार को पहले लोक सभा और उसके बाद राज्य सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गई। इसके साथ ही संसद का शीतकालीन तय समय से पहले ही स्थगित हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2022, 12:09 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र तय समय से पहली ही शुक्रवार को अनश्चितकाल के लिये स्थगित करने की घोषणा कर दी गई। पहले लोक सभा और उसके बाद राज्य सभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित की गई। 

 

संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर को शुरू हुआ था, जो 29 दिसंबर तक निर्धारित था। लेकिन विपक्ष द्वारा सरकार से तवांग मुद्दे को लेकर चीन पर चर्चा समेत कई मांगे कई गई। दोनों सदनों में बार-बार हंगामा होता रहा और दोनों सदनों की कार्यवाही कई बार स्थगित होती रही।

इसके अलावा कई दलों ने क्रिसमस की छुट्टी के चलते सत्र को पहले खत्म करने की भी मांग की। इन सभी कारणों से संसद के दोनों सदनों को अनिश्चिकाल के लिये स्थगित कर दिया गया। 

No related posts found.