Parliament Winter Session: लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही तय समय से पहले ही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित

डीएन ब्यूरो

शुक्रवार को पहले लोक सभा और उसके बाद राज्य सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गई। इसके साथ ही संसद का शीतकालीन तय समय से पहले ही स्थगित हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा करते उपराष्ट्रपति
राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा करते उपराष्ट्रपति


नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र तय समय से पहली ही शुक्रवार को अनश्चितकाल के लिये स्थगित करने की घोषणा कर दी गई। पहले लोक सभा और उसके बाद राज्य सभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित की गई। 

 

संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर को शुरू हुआ था, जो 29 दिसंबर तक निर्धारित था। लेकिन विपक्ष द्वारा सरकार से तवांग मुद्दे को लेकर चीन पर चर्चा समेत कई मांगे कई गई। दोनों सदनों में बार-बार हंगामा होता रहा और दोनों सदनों की कार्यवाही कई बार स्थगित होती रही।

इसके अलावा कई दलों ने क्रिसमस की छुट्टी के चलते सत्र को पहले खत्म करने की भी मांग की। इन सभी कारणों से संसद के दोनों सदनों को अनिश्चिकाल के लिये स्थगित कर दिया गया। 










संबंधित समाचार