राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होते ही कार्यवाही स्थगित, जानिये ये बड़ी वजह

डीएन ब्यूरो

राजस्थान विधानसभा का आठवां सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ, जहां विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने करौली में एक युवती की कथित हत्या के मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया और सरकार से वक्तव्य की मांग की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राजस्थान विधानसभा में भाजपा सदस्यों ने किया हंगामा
राजस्थान विधानसभा में भाजपा सदस्यों ने किया हंगामा


जयपुर: राजस्थान विधानसभा का आठवां सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ, जहां विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने करौली में एक युवती की कथित हत्या के मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया और सरकार से वक्तव्य की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य की 15वीं विधानसभा के आठवें सत्र की शुरुआत सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के विशेष संबोधन से शुरू हुई और एक अल्पविराम के बाद अपराह्न एक बजकर 15 मिनट पर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कार्यसूची के अनुसार विधायी कार्य शुरू करवाये, लेकिन इसी बीच भाजपा के सदस्यों ने करौली मामले पर बोलना शुरू कर दिया और नारेबाजी करते हुए वे आसन के सामने आ गए। अध्यक्ष ने उनकी ओर ध्यान दिए बिना विधायी कार्य निपटाए।

इसके बाद जोशी सदन में शोकाभिव्यक्ति के लिए सीट से खड़े हुए और इसी दौरान विपक्षी सदस्यों से कहा कि विपक्ष को जनता के मुद्दे उठाने का अधिकार है, लेकिन नियमों के तहत ऐसा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सदन नियमों से चलता है।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: जयपुर में युवती को कार से रौंदने वाला आरोपी गिरफ्तार

जोशी ने कहा कि अगर विपक्ष की ओर से उन पर कुछ भी थोपने का प्रयास किया गया तो वह अध्यक्ष के तौर पर अपने सभी अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि विपक्षी विधायकों की मंशा सदन की कार्यवाही बाधित करने की नहीं है, बल्कि वे टोडाभीम (करौली) की घटना को लेकर आक्रोशित हैं।

राठौड़ ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार से वक्तव्य की मांग की, लेकिन अध्यक्ष ने इसे खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

सदन में पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व विधायक अब्दुल अजीज, पुष्पा देवी, भंवर लाल जोशी और बालासोर (ओडिशा) ट्रेन दुर्घटना पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

गौरतलब है कि करौली जिले के नादौती थाना क्षेत्र में 18-वर्षीया एक युवती का शव कुएं से बरामद किया गया है। युवती का कथित तौर पर अपहरण किया गया और हत्या से पहले उस पर तेजाब हमला किया गया। भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा सहित कई नेता वहां धरने पर बैठे हैं।










संबंधित समाचार