प्रियंक खरगे ने की प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी, बयान पर भड़के भाजपा नेता, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और पार्टी नेता प्रियंक खरगे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर तीखी आलोचना की।

प्रियंक खरगे (फ़ाइल)
प्रियंक खरगे (फ़ाइल)


पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और पार्टी नेता प्रियंक खरगे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर तीखी आलोचना की।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिनके भागीरथ प्रयास से जन जन तक विकास की गंगा पहुंच रही है, जिनको गरीबों ने मसीहा माना है, उनके बारे में खरगे का अपशब्द का इस्तेमाल करना घोर आपत्तिजनक है।’’

यह भी पढ़ें | कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक की फिसली जुबान, पीएम मोदी को कह डाली ये बात

राय ने कहा, ‘‘ऐसा करके प्रियंक ने अपना संस्कार दिखाया है। हजार बार भी माफी मांगने पर कांग्रेस के नेताओं को जनता माफ नहीं करेगी।’’

उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया गया कि 'कांग्रेस के विशेष परिवार' के इशारे पर प्रधानमंत्री को गाली दी जा रही है ।

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी पर प्रियंक खरगे के बयान को लेकर अनुराग ठाकुर ने दी ये प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि प्रियंक ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुये उन्हें ‘नालायक’ कहा, जिसके बाद भाजपा के नेताओं ने उनकी आलोचना की है । हालांकि, कांग्रेस ने दावा किया कि ऐसी टिप्पणी उन्होंने (प्रियंक ने) कभी नहीं की।










संबंधित समाचार