आरआरटीएस गलियारे का प्राथमिकता खंड 21 अक्टूबर से यात्रियों के लिए खुलेगा : सूत्र

डीएन ब्यूरो

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे का 17 किलोमीटर लंबा प्राथमिकता वाला खंड इसके उद्घाटन के एक दिन बाद 21 अक्टूबर को यात्रियों के लिए खोला जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आरआरटीएस गलियारे का प्राथमिकता खंड 21 अक्टूबर से यात्रियों के लिए खुलेगा
आरआरटीएस गलियारे का प्राथमिकता खंड 21 अक्टूबर से यात्रियों के लिए खुलेगा


नयी दिल्ली:  दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे का 17 किलोमीटर लंबा प्राथमिकता वाला खंड इसके उद्घाटन के एक दिन बाद 21 अक्टूबर को यात्रियों के लिए खोला जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को इस खंड का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में आबाकरी घोटाला समेत आरआरटीएस परियोजना को लेकर भाजपा ने केजरीवाल पर बोला हमला

साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच प्राथमिकता वाले खंड में पांच स्टेशन - साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो है।

एक आधिकारिक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘प्राथमिकता वाले खंड के उद्घाटन के एक दिन बाद, यात्री सेवाएं 21 अक्टूबर की सुबह से शुरू हो सकती हैं। ‘रैपिडएक्स’ ट्रेन सुबह छह बजे से रात 11 बजे के बीच संचालित रहेंगी। शुरुआत में, ये ट्रेन हर 15 मिनट में उपलब्ध होंगी।’’

यह भी पढ़ें | नयी आरआरटीएस रेलगाड़ियों को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा : सूत्र

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) को दिल्ली और मेरठ के बीच, भारत के प्रथम ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) के निर्माण की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है।

 










संबंधित समाचार