राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर.. कौन-कौन बनेगा मंत्री?
गुरुवार शाम सात बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वीं लोकसभा के लिए दूसरी बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की अंतिम रूप में पहुंच चुकी तैयारियों का जाायजा लेने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ की टीम राष्ट्रपति भवन पहुंची। डाइनामाइट न्यूज़ शपथ ग्रहण से संबंधित सभी खबरों को विश्लेषण के साथ सबसे पहले आप तक पहुंचाएगा। शपथ की तैयारियों पर विशेष खबर..
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार, 30 मई को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में खुले आकाश के नीचे शाम 7 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। साथ ही उनके साथ बड़ी संख्या में मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जायेगी।
मंत्री पदों को लेकर लोकसभा चुनाव जीत कर आए दिग्गज अपनी-अपनी पैंतरेबाजी में लगे हुए हैं। पिछली बार 26 मई 2014 को पीएम के अलावा 45 मंत्रियों ने शपथ ली थी।
यह भी पढ़ें |
पिछली सरकार के 30 मंत्रियों को पीएम मोदी ने दिखाया मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता
पिछली बार की तरह इस बार भी विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को बुलाया गया। इस बार बिम्सटेक के सभी सदस्य देशों को न्योता भेजा गया है। इसके अलावा पक्ष और विपक्ष के तमाम नेताओं को भी न्योता भेजा गया है। उत्तर प्रदेश से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सीएम अरविंद केजरीवाल, कमल हासन, सुपरस्टार रजनीकांत आदि लोगों को भी न्योता भेजा गया है।
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अधिकारी और कर्मचारी युद्ध स्तर पर हर एक तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं। सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। अधिकारी सभी इंतजामों पर अपनी बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। व्यापक तैयारियों के साथ एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें |
यूपी से इन सांसदों का मंत्री बनना तय, अमित शाह ने फोन कर दी जानकारी
गौरतलब है कि पिछली बार 26 मई 2014 को शाम 6 बजे प्रधानमंत्री मोदी और 45 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी।