मीराबाई जन्मोत्सव में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मथुरा पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को भगवान कृष्ण की भक्त एवं कवयित्री मीराबाई की 525 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘मीराबाई जन्मोत्सव’ में भाग लेने मथुरा पहुंचे । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 November 2023, 6:31 PM IST
google-preferred

मथुरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को भगवान कृष्ण की भक्त एवं कवयित्री मीराबाई की 525 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘मीराबाई जन्मोत्सव’ में भाग लेने मथुरा पहुंचे ।

वह रहस्यवादी कवि और भगवान कृष्ण भक्त की 525 वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित किए जा रहे 'मीराबाई जन्मोत्सव' में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे हैं। उन्होंने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।

मोदी, मीराबाई के सम्मान में एक विशेष डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे और इस अवसर पर आयोजित होने वाले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

यह कार्यक्रम मीराबाई की याद में साल भर चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत का भी प्रतीक होगा।

मीराबाई को भगवान कृष्ण के प्रति उनकी अनन्य भक्ति के लिए जाना जाता है और उन्होंने कई भजनों एवं छंदों की रचना की, जो आज भी लोकप्रिय हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,''संत मीराबाई का जीवन निश्छल भक्ति और आस्था का अनुपम उदाहरण है। भगवान श्री कृष्ण को समर्पित उनके भजन और दोहे आज भी हम सभी के अंतर्मन को श्रद्धा-भाव से भर देते हैं। उनकी 525वीं जयंती पर मथुरा में 'संत मीराबाई जन्मोत्सव' का आयोजन हो रहा है। आज मुझे भी इससे जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा।''

No related posts found.