पीएम मोदी ने किया इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को लांच, आपके द्वार पहुंचेंगी बैंकिंग सुविधाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंडिया पोस्ट पैमेंट का उद्घाटन कर इसे देश को समर्पित किया। इसके जरिये बैंकिंग सुविधाएं घर-घर तक पहुंचाने का लक्ष्य है। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट

Updated : 1 September 2018, 4:06 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक (आईपीपीबी) को लांच किया। सरकार इसके जरिये बैंकिंग सुविधाएं  को घर-घर तक पहुंचायेगी। 

आईपीपीबी के जरिये सरकार ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब और पिछड़े लोगों को भी डाकियों के जरिए बैंकिंग सुविधाओं का लाभ पहुंचायेगी। इसके लिये देश भर में 650 शाखाओं और 3250 एक्सेस प्वाइंट होंगे। देश के लगभग 1.55 लाख पोस्ट ऑफिसों को आईपीपपीबी के साथ जुड़ जाएंगे। आइपीपीबी उन गांवों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाएगा जहां सामान्य बैंकों की पहुंच नहीं है।

इस योजना के शुरू होने के बाद चिट्ठी पहुंचाने वाला डाकिया आम जनता के द्वार कर बैंकिंग सेवाएं भी पहुंचाएगा। डाकिया बैंक खाता खोलने से लेकर आम आदमी के पैसों को बैंक को जमा करने का काम भी करेगा।  

Published : 
  • 1 September 2018, 4:06 PM IST

Related News

No related posts found.