दूसरे विश्वयुद्ध में हुए शहीदों को पीटर्सबर्ग में पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

डीएन संवाददाता

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग की ऐतिहासिक पिस्कारेवस्कोए मेमोरियल सेमेट्री में द्वितीय विश्वयुद्ध के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।

शहीदों  श्रद्धांजलि  देते पीएम मोदी
शहीदों श्रद्धांजलि देते पीएम मोदी


सेंटपीटर्सबर्ग: 6 दिवसीय दौरे पर चार देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी और स्पेन की यात्रा के बाद रूस पहुंच गए। रूस में उन्होंने सांस्कृतिक राजधानी सेंट पीटर्सबर्ग की ऐतिहासिक पिस्कारेवस्कोए मेमोरियल सेमेट्री में द्वितीय विश्वयुद्ध के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। मोदी ने कब्रिस्तान में पुष्प अर्पित किए और कुछ मिनट का मौन भी रखा।

पिस्कारेवस्कोए मेमोरियल सेमेट्री द्वितीय विश्वयुद्ध के पीड़ितों का सबसे बड़ा कब्रिस्तान है। यहां 186 सामूहिक कब्रों में शहर के 420,000 निवासियों की कब्र है जो भूख, बमबारी में मारे गये। इसके साथ यहां उन 70,000 सैनिकों की कब्र भी है जो लेनिनग्राद की सुरक्षा करते हुये शहीद हो गये थे। बता दें कि लेनिनग्राद सेंट पीटर्सबर्ग का पुराना नाम है।

द्वितीय विश्व युद्ध में लेनिनग्राद पर हमले के दौरान मारे गए करीब पांच लाख सैनिकों की स्मृति में इसे बनाया गया। पीएम मोदी गुरूवार को सेंट पीटरबर्ग में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 18वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे। 










संबंधित समाचार