जानिये क्या है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, आम आदमी को कैसे मिलेगा इसका फायदा

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ पर देश को संबोधित करते हुए नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का ऐलान किया। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इस योजना से जुड़ी हुई हर महत्वपूर्ण बातें..

स्वतंत्रता दिवस पर गॉर्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करते पीएम मोदी
स्वतंत्रता दिवस पर गॉर्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करते पीएम मोदी


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ पर आज लाल किले की प्रचीर से एक अहम घोषणा की। पीएम मोदी ने ऐलान किया कि वह पूरे देश में नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन लेकर आएंगे। इस योजना का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था लेकिन पीएम मोदी ने अब इसकी घोषणा कर दी है, जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में देशवासियों को इस योजना का फायदा मिलेगा।

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये, आखिर क्या है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन..  

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के हर देशवासी की एक निश्चित हेल्थ आईडी दी जाएगी। इस आईडी में हर नागरिक के स्वास्थ्य का पूरा लेखा-जोखा होगा। यह पूरी तरह ऑनलाइन संचालित होगी। इसमें कोई बीमारी, उसके लिये ली गई दवाएं, डॉक्टर की रिकार्ड, लैब टेस्ट, रिपोर्ट आदि की डिजिल जानकारी होगी। व्यक्ति की अनुमति मिलने पर दूसरा डॉक्टर या व्यक्ति इन जानकारियों को एक्सस कर सकेगा। 

इससे मेडकल हिस्ट्री का डेटा पता चलने पर डॉक्टरों को इलाज में भी सहुलियत होगी। हर नागरिक को एक यूनिक हेल्थ आईडी दी जाएगी। यह पूरी तरह स्वैच्छिक होगी। इसमें विकल्प दिया जाएगा कि कोई व्यक्ति इसे अपने आधार से लिंक करवाए या नहीं।

ये आईडी राज्यों, अस्पतालों, पैथालॉजिकल लैब और फार्मा कंपनियों में उपयुक्त होगी।आईडी में नागरिक का जो भी लेखा-जोखा होगा वो, खुद से सरकारी कम्यूनिटी क्लाउड में स्टोर हो जाएगा। 

इस आईडी को डिजिडॉक्टर को संग्रहित किया जा सकेगा। इस प्लेटफॉर्म के जरिए देश के हर डॉक्टर को यूनिक पहचानकर्ता दिया जाएगा। 
 










संबंधित समाचार