पाकिस्तान में नए पीएम का चुनाव आज, 6 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला

डीएन संवाददाता

पाकिस्तान में नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद मंगलवार को देश के नए प्रधानमंत्री का चुनाव होगा।

नवाज शरीफ
नवाज शरीफ


इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सांसद में आज देश के नए प्रधानमंत्री का चुनाव किया जायेगा। बता दें कि पाक सुप्रीम कोर्ट ने 28 जुलाई को पनामा पेपर्स स्कैंडल में नवाज शरीफ को दोषी ठहराया था, जिसके बाद उन्हें पीएम पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था। सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ और उनके बच्चों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश भी दिया था। पीएम पद के लिए 6 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली देश के 18वें प्रधानमंत्री का चयन करेगी।

यह भी पढ़ें: कारगिल युद्ध में बाल-बाल बचे थे नवाज शरीफ और परवेज मुशर्रफ

खबर है कि प्रेसिडेंट ममनून हुसैन ने सदन के नए नेता का चुनाव करने के लिए मंगलवार को नेशनल असेंबली की बैठक बुलाई है। नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद उनकी अगुआई में हुई पार्टी की बैठक में शाहीद खाकन अब्बासी को इंटरिम पीएम पद का कैंडिडेट चुना गया था। अगर अब्बासी पीएम चुने जाते हैं तो वे 45 दिनों तक पाक के इंटरिम पीएम का पद संभालेंगे। 

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप: नवाज शरीफ से मिलकर खुशी हुई

इन 45 दिनों के दौरान ही नवाज शरीफ के भाई और पाकिस्तान के पंजाब प्रोविंस के सीएम शाहबाज शरीफ नेशनल असेंबली का चुनाव लड़ेंगे और जीतने के बाद वह अब्बासी की जगह पीएम की कुर्सी संभालेंगे।










संबंधित समाचार