Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मुर्मू और सिन्हा में मुकाबला, PM मोदी-CM योगी ने डाला वोट, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान किया जा रहा है। राज्यों के विधानसभा और संसद भवन में वोटिंग जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े बड़े अपडेट



नई दिल्ली: देश के 15वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान किया जा रहा है। सोमवार सुबह 10 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। राष्ट्रपति चुनाव के लिये राज्यों के विधानसभा और संसद भवन में मतदान किया जा रहा है। इस चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के यशवंत सिन्हा के बीच मुकाबला है।

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये राष्ट्रपति चुनाव और मतदान से जुड़े कुछ बड़े अपेडट

1. राष्ट्रपति चुनाव में 9 विधायक संसद भवन में वोटिंग करेंगे। जबकि लगभग 42 सांसद विभिन्न राज्यों की विधानसभा में वोटिंग करेंगे। संसद में वोट करने वाले विधायकों में यूपी के 4 विधायक हैं।

2. सोमवार को करीब 4,800 निर्वाचित सांसद, राज्य सभा सदस्य एवं विधायक मतदान करेंगे। 

3. आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के माध्यम से राष्ट्रपति का चुनाव करने वाले निर्वाचक मंडल में निर्वाचित सांसद और राज्य विधानसभाओं के सदस्य शामिल होते हैं। मनोनीत सांसद एवं विधायक और विधान परिषद के सदस्य इस चुनाव में मतदान करने के हकदार नहीं हैं।

4. उत्तर प्रदेश के 403 विधायकों में से प्रत्येक का मत मूल्य 208 है, यानी उनका कुल मूल्य 83,824 है।

5. मतदान के लिए सांसदों और विधायकों को अलग-अलग रंग के मतपत्र दिए गये हं। सांसदों को जहां हरे रंग के मतपत्र दिए गये हैं, वहीं विधायकों को गुलाबी रंग के मतपत्र दिये गये हैं।

6. राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में प्रथम तल पर कमरा नं- 63 में वोटिंग हो रही है। दिल्ली में संसद भवन के अलावा राज्यों की विधानसभा में भी वोटिंग हो रही है। राज्यों के विधायक और लोकसभा-राज्यसभा के उम्मीदवार मतदान करेंगे।

7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य कई नेता अपनी वोटिंग कर चुके हैं। 

8. सांसदों को बैलट पेपर पर राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम के आगे अपनी वरीयता दर्ज करनी होगी।

9. राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना 21 जुलाई को होगी और चुने गये अगले राष्ट्रपति द्वारा 25 जुलाई को शपथ ग्रहण की जाएगी।










संबंधित समाचार