President Rule in Manipur: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू, जानिये क्या होगा आगे

मणिपुर में सीएम के इस्तीफे के बाद गुरूवार को राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 February 2025, 7:35 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मणिपुर में सीएम एम बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद गुरूवार को बड़ा अपडेट आया है। 

मणिपुर में केंद्र सरकार ने अचानक राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है।

डेढ़ साल हिंसा से जूझ रहे मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने चार दिन पहले इस्तीफा दिया था। उनके इस्तीफे के बाद से इस बात के कयास लगाये जा रहे थे आखिर मणिपुर का नया सीएम कौन होगा? इस पर पूरे देश की नजरें लगी हुई थी।

जानकारी के मुताबिक मणिुपर के नये सीएम के चेहरे पर राज्य के भाजपा विधायकों में कोई सहमति नहीं बन पाई। नए नेता के चयन के लिए पार्टी की कई बैठकें हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलना।

केंद्रीय आलाकमान से मणिपुर में नये सीएम के चेहरे को लेकर हस्तक्षेप करने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन कोई ठोस हन नहीं निकलने के बाद माना जा रहा है कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला लिया गया। 

तमाम तरह की अटकलो के बीच गुरूवार को केंद्र सरकार ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया।