कानपुर दौरे के दौरान पुराने दोस्त से भी मिलेंगे महामहिम

डीएन संवाददाता

कानपुर दौरे के दौरान राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अपने पुराने मित्र डॉक्टर ईश्वरचंद से मिलने के लिए भी जाएंगे।

महामहिम के पुराने दोस्त डॉ ईश्वरचंद
महामहिम के पुराने दोस्त डॉ ईश्वरचंद


कानपुर: शुक्रवार को महामहिम राम नाथ कोविन्द एक तरफ जहां ईश्वरीगंज गांव में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे वहीं कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अपने पुराने मित्र से मिलने के लिए भी जाएंगे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द कानपुर शहर के तिलक नगर इलाके में रहने वाले मित्र ईश्वरचंद से मिलने आएंगे। जहां राष्ट्रपति के आने की सूचना पर घर मे तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। गेट के बाहर पुलिस का सख्त पहरा मौजूद है। वहीं लगातार एलआईयू की टीमें घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सतर्क हैं। 

यह भी पढ़ें: महामहिम का कानपुर दौरा आज, स्वागत की जोरदार तैयारियां
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ईश्वरचंद जी के यहाँ करीब आधा घण्टे तक रहेंगे। इस दौरान यहां राष्ट्रपति से मिलने के लिए 50 से ज्यादा प्रतिष्ठित लोगों को बुलाया गया है जिनमे कुछ संघ, भाजपा और दूसरे दल के नेता भी शामिल होंगे। वहीं घर मे महामहिम के आने को लेकर घर के पीछे लान की तैयारी लगभग पूरी की चुकी है। वहीं डाइंग रूम की व्यवस्था कर दी गयी है। 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ईश्वरीगंज गांव में होली-दीवाली जैसा जश्न

यह भी पढ़ें | कानपुर में रामनाथ कोविंद की जीत के लिए महापंडितों ने किया हवन

राष्ट्रपति बनने के बाद भी हमें इस लायक समझा

पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ ईश्वरचंद बीमारी हालत में इस वक्त बेड पर हैं, उनकी तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से वो चल-फिर भी नहीं सकते।
डॉ ईश्वरचंद ने बताया कि उन दोनों की दोस्ती काफी गहरी हैं।

यह भी पढ़ें: कानपुर: प्राथमिक विद्यालय ईश्वरीगंज कछार भी जाएंगे महामहिम

यह भी पढ़ें | महंतों की मांग, राष्ट्रपति को कहा जाए 'राष्ट्राध्यक्ष'

वहीं ईश्वरचंद ने बताया कि जब राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविन्द से सवाल पूछा गया कि क्या आपके कोई प्रेरणास्रोत है, तो रामनाथ कोविंद ने जवाब देते हुए कहा कि एक तो कानपुर देहात के श्याम नारायण गुप्ता तो दूसरा उन्होंने मेरा नाम लिया। डॉ ईश्वरचंद ने आगे कहा कि आज वो जिस पद पर है जिसके बाद भी उन्होंने हमें इस लायक समझा ये हमारे लिए बड़ी बात है। 










संबंधित समाचार