

आज पूरे देश में लोहड़ी के त्योहार की धूम है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को बधाई दी। लोहड़ी मकर संक्रान्ति पर्व से एक दिन पहले मनाया जाता है।
नई दिल्ली:आज पूरे देश में लोहड़ी के त्योहार की धूम है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को बधाई दी। लोहड़ी मकर संक्रान्ति पर्व से एक दिन पहले मनाया जाता है।
सभी देशवासियों को लोहड़ी की बधाई और शुभकामनाएं। यह त्यौहार सबके जीवन में ख़ुशी, अच्छी सेहत और समृद्धि का संचार करें — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 13, 2018
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी देशवासियों को लोहड़ी की बधाई और शुभकामनाएं। यह त्यौहार सबके जीवन में ख़ुशी, अच्छी सेहत और समृद्धि का संचार करें।
लोहड़ी उत्तर भारत और खासकर पंजाब का सबसे प्रसिद्ध त्योहार है। पंजाब के अलावा यह त्योहार हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के भी कई हिस्सों में जोर शोर से मनाया जाता है। इस दिन सभी लोग अपने घरों और चौराहों के बाहर लोहड़ी जलाते हैं और ढो़ल नगाड़े बजाकर गीत गाते हैं। वहीं लोग अपने रिश्तेदार को मूंगफली, रेवड़ियां और तिल बांटते हैंऔर उन्हें लोहड़ी की बधाई देते हैं।
No related posts found.