बदरीनाथ के खुले कपाट, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने की पूजा

भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी ने बदरीनाथ धाम में भगवान की पूजा अर्चना की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 May 2017, 11:49 AM IST
google-preferred

देहरादूनः ब्रह्म मुहूर्त में शनिवार को विधि विधान से भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पूजा-पाठ की। बता दें कि शुक्रवार को राष्ट्रपति आईजीएनएफए के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए देहरादून पहुंचे थे।

बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही चारों धामों की भी यात्रा का शुभारम्भ हो चुका है। बदरीनाथ धाम में भगवान के दर्शन के लिए रात से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था।

Published : 

No related posts found.