राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी और सांसद देंगे विदाई
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल खत्म होने के अवसर पर आज संसद के सेंट्रल हॉल में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
नई दिल्ली: देश के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल कल यानि कि 24 जुलाई को खत्म हो जाएगा। उनके कार्यकाल खत्म होने के अवसर पर आज राष्ट्रपति भवन के सेंट्रल हॉल में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: अशोक मलिक राष्ट्रपति के नये प्रेस सचिव
यह भी पढ़ें |
दूसरी पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने किया डॉ. कलाम के भव्य स्मारक का उद्घाटन
बता दें कि प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल खत्म होने में अब सिर्फ दो दिन बाकि है। नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को शपथ ग्रहण करेंगे। इस विदाई समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और लोकसभा और राज्यसभा के विभिन्न सांसद उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
भारत दौरे पर तुर्की राष्ट्रपति, आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर होगी बातचीत
यह भी पढ़े: प्रणब मुखर्जी को लेकर भावुक हुए पीएम नरेन्द्र मोदी, कहा पिता के समान हैं..
इससे पहले शनिवार की रात पीएम नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में डिनर का आयोजन किया था।