राष्ट्रपति मुर्मू ने पोचमपल्ली में बुनकरों से मुलाकात की

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को तेलंगाना के यदाद्रि भुवनगिरि जिले के पोचमपल्ली का दौरा किया और बुनकरों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 December 2023, 7:29 PM IST
google-preferred

हैदराबाद:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को तेलंगाना के यदाद्रि भुवनगिरि जिले के पोचमपल्ली का दौरा किया और बुनकरों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की।

मुर्मू ने पोचमपल्ली में हथकरघा और कताई इकाई के साथ-साथ थीम मंडप का दौरा किया और बुनाई की कला भी देखी। उन्होंने पोचमपल्ली के इकत हथकरघा बुनकरों के साथ बातचीत भी की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान एक बुनकर ने पोचमपल्ली में एक यार्न (धागा) डिपो की स्थापना के लिए अनुरोध किया और राज्य सरकार के अधिकारियों ने अनुरोध पर विचार करने का आश्वासन दिया।

संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) द्वारा पोचमपल्ली को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों में से एक के रूप में चुना गया था। पोचमपल्ली उत्कृष्ट साड़ियों के लिए जाना जाता है जो इकत नामक एक अनूठी शैली के माध्यम से बुनी जाती हैं।

पोचमपल्ली इकत नामक इस शैली को 2004 में भौगोलिक संकेतक (जीआई दर्जा) प्राप्त हुआ था। राष्ट्रपति मुर्मू अपने वार्षिक दक्षिण प्रवास के तहत सोमवार को हैदराबाद पहुंची थीं।

No related posts found.