हिंदी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी दिवंगत पत्नी शुभ्रा मुखर्जी के जीवन पर लिखी किताब की पहली प्रति भेंट की गई। संगीता घोष द्वारा शुभ्रा मुखर्जी पर लिखी गई किताब ‘प्रणबेर प्रेयोसी’ भेंट में पाने के बाद राष्ट्रपति मुखर्जी ने आभार व्यक्त किया।
नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी दिवंगत पत्नी शुभ्रा मुखर्जी के जीवन पर लिखी किताब की पहली प्रति भेंट की गई। संगीता घोष द्वारा शुभ्रा मुखर्जी पर लिखी गई किताब ‘प्रणबेर प्रेयोसी’ का गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक तौर पर विमोचन किया गया।
इस अवसर पर उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने राष्ट्रपति मुखर्जी को पुस्तक की पहली प्रति भेंट की।
यह भी पढ़े: प्रणब मुखर्जी को लेकर भावुक हुए पीएम नरेन्द्र मोदी, कहा पिता के समान हैं..

अपनी पत्नी पर रची गई किताब भेंट में पाने के बाद राष्ट्रपति मुखर्जी ने लेखिका घोष और पुस्तक के प्रकाशन में सहयोग देने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया।
मुखर्जी ने कहा, “शुभ्रा मुखर्जी दरअसल निजी व्यक्तित्व वाली महिला थीं, जिनकी संगीत, खासतौर पर टैगोर संगीत में और चित्रकारी में गहरी रुचि थी। वह राजनीति में नहीं थीं, लेकिन बड़ी संख्या में राजनीतिक हस्तियों से उनकी जान-पहचान थी।”
यह भी पढ़े: बदरीनाथ के खुले कपाट, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने की पूजा

यह भी पढ़ें:दो अनाथ बच्चों ने पीएम मोदी को लिखा खत, कहा- मोदी अंकल मदद कर दो
राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी पत्नी शुभ्रा ने खुद को संगीत, चित्रकारी और लेखन तक सीमित रखा और टैगोर संगीत को गैर-बांग्ला श्रोताओं के बीच पहुंचाने की कोशिश की।
शुभ्रा मुखर्जी 2015 में 74 वर्ष की आयु में दिवंगत हुईं। (एजेंसी)
No related posts found.