यूपी में भी वीकेंड कर्फ्यू की तैयारियां, कोरोना संक्रमण रोकने को फिर सख्त कदम उठायेगी योगी सरकार, जानिए ये अपडेट

कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार पर रोक लगाने के लिए अब उत्तर प्रदेश में भी वीकेंड कर्फ्यू को लेकर तैयारियां शुरू की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 January 2022, 2:07 PM IST
google-preferred

लखनऊ: देश भर में कोरोना के मामले फिर तेजी बढ़ रहे है। देश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली समेत कई राज्य सरकारों नए प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिये है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार भी उत्तर प्रदेश में सख़्ती बढ़ा सकती है। 

ओमिक्रॉन सहित कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी चिंतित है। राज्य में कोरोना की रोकथाम पर चर्चा के लिये आज शाम 6.30 बजे स्वास्थ्य सलाहकार समिति के साथ टीम-09 की बैठक होगी। इस बैठक में सीएम योगी भी शिरकत कर सकते हैं। जिसमें कोरोना को रोकने के लिये वीकैंड कर्फ्यू जैसे विकल्पों का ऐलान किया जा सकता है।  

इस बैठक में सरकार कोरोना के मद्देनजर प्रदेश में फिर एक बार सख़्ती बढ़ा सकती है। प्रदेश में भीड़भाड़ वाले स्थानों मसलन सिनेमाहॉल, मॉल, स्वीमिंग पूल बंद किए जा सकते है, वहीं इसके अलावा राज्य में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला भी लिया जा सकता है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताय कि, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37, 379 नए केस दर्ज किए गए है। वहीं कोरोना से पीड़ित 124 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 11,007 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए है। इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1892 हो गई है। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए आज दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। जो इसी हफ्ते शुक्रवार से शुरू होगा। 

 

Published : 
  • 4 January 2022, 2:07 PM IST