जोशीमठ में विस्थापित परिवारों को आवंटन के लिये प्री-फैब्रिकेटेड मकान तैयार

उत्तराखंड के भूधंसाव प्रभावित जोशीमठ में विस्थापित परिवारों के लिए उद्यान विभाग की जमीन पर बन रहे ‘मॉडल प्री-फैब्रिकेटेड’ मकानों का निर्माण अब पूरा हो गया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 March 2023, 8:09 PM IST
google-preferred

गोपेश्वर:उत्तराखंड के भूधंसाव प्रभावित जोशीमठ में विस्थापित परिवारों के लिए उद्यान विभाग की जमीन पर बन रहे ‘मॉडल प्री-फैब्रिकेटेड’ मकानों का निर्माण अब पूरा हो गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को उन दो स्थलों का दौरा किया जहां ‘प्री-फैब्रिकेटेड’ घर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग की जमीन पर तीन ‘मॉडल प्री-फैब्रिकेटेड’ घर बनाए गए हैं, वहीं शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर ढाक गांव में बन रहे कुल 15 में से दो घर भी बनकर तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के बीच तैयार घरों का आवंटन शुरू करने के लिए कहा गया है।

प्री-फैब्रिकेटेड घरों का निर्माण उसके पहले से तैयार अलग-अलग ढांचों को एक जगह संयोजित कर किया जाता है।

डीएम ने कहा कि ढाक गांव में कार्यान्वयन एजेंसी को शेष घरों का निर्माण पूरा करने के लिए कहा गया है जो निर्माण के अंतिम चरण में हैं।

इस बीच, प्रभावित परिवारों के बीच मुआवजे का वितरण भी शुक्रवार से शुरू हो गया है और अब तक प्रभावित मकान मालिकों को मुआवजे के रूप में 1.1 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है।

 

Published : 
  • 4 March 2023, 8:09 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement