पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. अखिलेश दास गुप्ता की याद में नई दिल्ली में जुटे भारी संख्या में लोग

मनोज टिबड़ेवाल आकाश

गरीबों के दिलों पर राज करने वाले दिवंगत डा. अखिलेश दास गुप्ता की याद में राजधानी के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में शनिवार शाम एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में आम और खास सभी ने डा. गुप्ता को याद किया।



नई दिल्ली: भारत सरकार के पूर्व इस्पात राज्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अखिलेश दास गुप्ता की याद में विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

पंचतत्व में विलीन हुए डॉ. अखिलेश दास, बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

इस सभा में हजारों की संख्या में उनके चाहने वालों ने डा. दास को श्रद्धासुमन अर्पित किये।

गौरवशाली अतीत

गरीबों के मसीहा के रुप में लोकप्रिय उत्तर भारत के सबसे बड़े वैश्य नेता डा. दास का बीते 12 अप्रैल की सुबह लखनऊ में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता डा. अखिलेश दास का लखनऊ में दुखद निधन

56 वर्षीय डा. दास यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास के बेटे थे। सक्रिय राजनीति के अलावा वे समाजसेवा, खेलकूद, मीडिया, शिक्षण संस्थाओं व रियल एस्टेट से जुड़े थे।

डॉ. अखिलेश दास को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव

अखिलेश दास का जीवन सफलता और उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्होंने बैडमिंटन के खेल को समूचे भारत में एक नयी मंजिल दी। तीन बार वे लगातार राज्यसभा के सदस्य रहे। शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा स्थापित लखनऊ की बीबीडी यूनिवर्सिटी उत्तर भारत की सबसे बड़े शिक्षण संस्थाओं में से एक है।

हस्तियों का जमावड़ा

डा. दास को अनेक हस्तियों ने स्टेडियम पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

कुछ ऐसा रहा डॉ. अखिलेश दास का सफरनामा, तस्वीरों में देखिए..

डा. दास की पत्नी अलका दास गुप्ता, पुत्र विराज सागर दास गुप्ता व पुत्री सोनाक्षी दास गुप्ता ने सभी का आभार जताया।

पिता डा. अखिलेश दास की राह पर बढ़े पुत्र विराज सागर दास, बने यूपी बैडमिंटन अकादमी के अध्यक्ष

दिवंगत डा. दास को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी, पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष बागड़ोदिया, सहारा इंडिया परिवार के प्रमुख सुब्रत राय सहारा, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अरुणेश्वर गुप्ता, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी नसीब पठान, सांसद बीरेन्द्र प्रसाद बैश्य, राजीव शुक्ला, सत्यपाल सिंह, जगदंबिका पाल, प्रमोद तिवारी, पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल, पूर्व मंत्री विजय सारस्वत, वरिष्ठ आईएएस संजीव मित्तल, अरुण सिंघल, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे अमिताभ यश, स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन सुशील कुमार रुंगटा, पूर्व सांसद सुरेन्द्र प्रसाद गोयल, विजय कुमार मल्होत्रा, शिक्षाविद् अनिल अग्रवाल, दिल्ली महिला आय़ोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह, अशोक कुमार, एसके गर्ग, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधांशु मित्तल, कांग्रेस प्रवक्ता डा. नरेश कुमार, पूर्व एमएलसी हरेन्द्र अग्रवाल, एनबीसीसी के महाप्रबंधक अनुज गोयल, वायस आफ लखनऊ के संपादक सुशील दूबे, भाजपा नेता दीपक तंवर, गोल्डसूक के चेयरमैन सुरेन्द्र गुप्ता, प्रो एके मित्रा, अपोलो के कार्डियोलाजिस्ट डा. विवेक गुप्ता, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील केके मनन, नलिन प्रभात, आजाद कर्दम, अचल मेहरोत्रा, रिषभ राणा, मनोज त्यागी, विजय कुमार, ज्ञानू सिंह सहित खेल, राजनीति, उद्योग, समाजसेवा, लेखन, शिक्षा, पत्रकारिता, नौकरशाही आदि क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं।

तस्वीरों में श्रद्धांजलि सभा

 










संबंधित समाचार