Prayagraj News: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़

प्रयागराज में 10 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में पैर पर गोली मारी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 October 2024, 1:47 PM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज (Prayagraj) में 10 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या करने वाले आरोपी की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। गंगानगर (Ganganagar) जोन के सोरांव इलाके के जूड़ापुर दादू हाईवे के पास हुई मुठभेड़ में आरोपी मुकेश (Mukesh) के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल आरोपी सोरांव थाना क्षेत्र के सराय भोगी गांव का रहने वाला है। 

धान की खेत में मिला बच्ची का शव 
CCTV फुटेज से आरोपी की पहचान हुई। मासूम आखिरी बार उसी के साथ दिखी थी। मालूम हो कि वारदात दो हफ्ते पहले की है जब मासूम घर से निकली थी। लेकिन देर रात होने के बाद भी वापस नहीं लौटी। ऐसे में परिजन उसकी तलाश में जुट गए। अगले दिन ग्रामीणों ने बच्ची का शव धान के खेत में पड़ा देखा। 

5 टीमों का हुआ गठन
पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report)  में रेप (Rape) के बाद मर्डर (Murder) का खुलासा हुआ। इसके बाद फिर परिजनों की तहरीर पर सोरांव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 5 टीमों का गठन किया गया था। वारदात की सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी की तलाश में 100 से अधिक CCTV कैमरे खंगाले। 

उपचार के बाद किया जाएगा कोर्ट में पेश
आरोपी की पहचान होने के बाद बीती रात जब उसकी घेराबंदी करनी चाही तो उसने पुलिस पर फायरिंग (Firing) कर दी। सूचना पर पुलिस की टीमों ने उसे घेर लिया और इसी दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया। जवाबी फायरिंग में अभियुक्त मुकेश (Mukesh) के पैर में गोली लगी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी मुकेश को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उपचार के बाद उसे कोर्ट (Court) में पेश किया जाएगा। 

Published : 
  • 16 October 2024, 1:47 PM IST

Advertisement
Advertisement