Prayagraj: रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल, किसने रची ट्रेन पलटाने की साजिश?
फाफामऊ के पास रेलवे ट्रैक पर एक लोहे का पोल मिला, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फाफामऊ: प्रयागराज में फाफामऊ-ऊंचाहार रूट पर रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना अटरामपुर रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है। गनीमत रही कि समय रहते लोको पायलट ने लोहे के पोल को देख लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस रेलवे ट्रैक से एक मालगाड़ी को गुजरना था, लोको पायलट ने पोल देख लिया और आपातकालीन ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोक दी। जिसके बाद घटना कि जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को दी गई और पोल को पटरी से हटाया गया।
ट्रेन पलटाने की साजिश?
यह भी पढ़ें |
34वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन कल से प्रयागराज में
मालगाड़ी के लोके पायलट संयोग शर्मा ने बताया कि वह मालगाड़ी को लेकर ऊंचाहार की ओर जा रहे थे। भोर में लगभग सवा चार बजे पटरी पर पोल दिखा था। मामले में ट्रेन मैनेजर प्रवीण ने भी अपनी रिपोर्ट दी है कि पोल से दुर्घटना हो सकती थी और मालगाड़ी पटरी से उतर सकी थी। फिलहाल इसे ट्रेन पलटाने के लिए साजिश माना जा रहा है।
मामले की रिपोर्ट की गई दर्ज
फिलहाल इस बात का पता लगाया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर किसने पोल रखा था। आरपीएफ, जीआरपी के साथ इंटेलिजेंस को भी सक्रिय किया गया है। मामले में प्रयागराज के आरपीएफ प्रभारी आरबी सिंह ने बताया कि प्रयाग आरपीएफ पोस्ट में मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पोल रखने वालों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: विहिप व बजरंग दल ने जिले से अनाज एकत्र कर भेजा प्रयागराज
बीते वर्ष घटना स्थल से लगभग 14 किमी दूर ट्रैक पर सिलेंडर, साइकिल आदि रखकर वीडियो बनाने का मामला भी सामने आ चुका है।