प्रयागराज: हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली हीर से पूछताछ जारी, आज पहुंच सकती है जेल

सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने वाली हीर खान को लेकर आशंका जतायी जा रही है कि वह किसी खास संगठन से जुड़ी हुई है, जो धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिशों में जुटा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 August 2020, 12:47 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: हिंदू देवी-देवताओं समेत देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो बनाकर यू-ट्यूब और सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाली सना उर्फ हीर खान से पूछताछ के लिए पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) पूछताछ करने में जुटा हुआ है। कल मंगलवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गयी हीर खान आज बुधवार सुबह पूछताछ के लिये खुल्दाबाद थाने पहुंची।

अभियुक्ता सना उर्फ हीर खान उर्फ परी (उम्र 28 वर्ष) पुत्री स्व. मो. हारून निवासी 212 नरूल्ला रोड थाना खुल्दाबाद प्रयागराज को पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया था। एलआईयू और आइबी के अधिकारी भी उससे पूछताछ कर चुके हैं। माना जा रहा है कि उसके खिलाफ अब राष्ट्रद्रोह की धाराएं भी जोड़ी जा सकती है, जिसके बाद उसे जेल भेजा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश और वीडियो पोस्ट करने वाली हीर को लेकर आशंका जतायी जा रही है कि वह किसी खास संगठन से जुड़ी हुई है, जो धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिशों में जुटा हुआ है। वह ऐसे संगठनों की शह पर फिर भड़काऊ वीडियो बना सकती है। 

अभी तक की पूछताछ और जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह नफरत फैलाने वाले वीडियो और पोस्ट यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर क्यों शेयर करती है। आज की पूछताछ में इन रहस्यों से पर्दा उठ सकता है।

इस आरोपी के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा कई तरह की आपत्तियां जतायी जा रही थी और पब्लिक उसकी गिरप्तारी की मांग कर रही थी। थाना खुल्दाबाद पुलिस ने इस तरह की शिकायतों के बाद उसके खिलाफ मु.अ.सं. 225/2020 धारा 153ए/505 भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार किया। 
 

No related posts found.