Prayagraj: गंगा पूजन और आरती के साथ माघ मेले की हुई की शुरुआत

डीएन ब्यूरो

माघ मेला 2021 सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने गुरुवार को संगम तट पर गंगा पूजन करके माघ मेले की शुरुआत की। पढ़ें पूरी खबर

प्रशासन ने माघ मेला के लिए किया गंगा पूजन
प्रशासन ने माघ मेला के लिए किया गंगा पूजन


प्रयागराजः माघ मेला 2021 सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने गुरुवार को संगम तट पर विधिवत गंगा पूजन कर मेले की शुरुआत की। अधिकारियों ने गंगा पूजन और आरती कर गंगा मां से आशीष मांगा कि इस कोरोना काल में होने वाला माघ मेला सकुशल संपन्न हो।

इस मौके पर साधु संत और तीर्थ पुरोहितों ने दुग्धाभिषेक कर मां गंगा की आरती की। गंगा पूजन में अधिकारियों और साधु संतों ने हर साल लगने वाले माघ मेले के सकुशल संपन्न होने की कामना की। दरअसल गंगा पूजन के साथ ही माघ मेले की शुरुआत की परंपरा है। 

पूजा करते डीएम

इस साल कोविड के कारण मेले में आने वाले लोगों के लिए कई दिशा-निर्देश लागू किए हैं। सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी जो अपने साथ कोविड निगेटिव की रिपोर्ट लेकर आएंगे। कोविड की तीन दिन पुरानी निगेटिव रिपोर्ट के श्रद्धालुओं को मेले में प्रवेश मिलेगा। मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है।










संबंधित समाचार