Prayagraj: संगम क्षेत्र में होगा अद्भुत एयर शो, राफेल समेत 100 से अधिक विमान दिखाएंगे अपनी ताकत

आगामी आठ अक्टूबर को यहां संगम क्षेत्र में होने जा रहे एयर शो के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सोमवार को साइकिल रैली लेकर संगम पहुंचे एयर मार्शल (मुख्यालय, मध्य वायु कमान) आर जी के कपूर ने कहा कि यह एयर शो अद्भुत होगा, क्योंकि इसमें राफेल समेत 100 से अधिक विमान अपनी ताकत दिखाएंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 October 2023, 3:44 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: आगामी आठ अक्टूबर को यहां संगम क्षेत्र में होने जा रहे एयर शो के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सोमवार को साइकिल रैली लेकर संगम पहुंचे एयर मार्शल (मुख्यालय, मध्य वायु कमान) आर जी के कपूर ने कहा कि यह एयर शो अद्भुत होगा, क्योंकि इसमें राफेल समेत 100 से अधिक विमान अपनी ताकत दिखाएंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एयर मार्शल कपूर ने मीडिया को बताया, “इस वर्ष वायुसेना अपनी स्थापना के 91वें वर्ष पूरी कर रही है, जिसके उपलक्ष्य में यहां संगम क्षेत्र में आठ अक्टूबर को एयर शो आयोजित किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “पहले हमारा एयर शो हिंडन (गाजियाबाद) में होता था, जहां दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र के लोग ही इसे देख पाते थे। लेकिन इस बार हमने इसे प्रयागराज में आयोजित करने की योजना बनाई। संगम क्षेत्र काफी विशाल होने से यहां बहुत बड़ी तादाद में लोग एयर शो का आनंद उठा सकेंगे।”

एयर शो के लिए प्रयागराज को चुने जाने की वजह पूछे जाने पर एयर मार्शल कपूर ने कहा, “देश में पहली बार किसी विमान ने 1911 में प्रयागराज के नैनी से उड़ान भरी थी। दूसरा, प्रयागराज भारत का केंद्र है और भारत का समय प्रयागराज से लिया जाता है। इसके अलावा, मध्य वायु कमान का मुख्यालय प्रयागराज में है और संगम प्रयागराज में है। इन्हीं कारणों से एयर शो के लिए प्रयागराज को चुना गया।”

उन्होंने कहा, “यह (प्रयागराज का संगम क्षेत्र) किसी भी एयर शो के लिए आदर्श स्थल है, जहां नदी के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग एयर शो देख सकते हैं।”

एयर मार्शल कपूर ने बताया कि इस एयर शो में लड़ाकू विमान हर दिशा में उड़ान भरेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें सूर्य किरण और सारंग विमान संगम के ऊपर करीब दो-तीन किलोमीटर के दायरे में अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे।

वायुसेना ने इस एयर शो के लिए किला घाट के पास नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और जिला प्रशासन द्वारा संगम क्षेत्र में दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। यह एयर शो आठ अक्टूबर को दोपहर ढाई बजे शुरू होगा।

No related posts found.