Prayagraj: संगम क्षेत्र में होगा अद्भुत एयर शो, राफेल समेत 100 से अधिक विमान दिखाएंगे अपनी ताकत
आगामी आठ अक्टूबर को यहां संगम क्षेत्र में होने जा रहे एयर शो के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सोमवार को साइकिल रैली लेकर संगम पहुंचे एयर मार्शल (मुख्यालय, मध्य वायु कमान) आर जी के कपूर ने कहा कि यह एयर शो अद्भुत होगा, क्योंकि इसमें राफेल समेत 100 से अधिक विमान अपनी ताकत दिखाएंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर