

यूपी के प्रतापगढ़ में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले चार लोगों में से पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा लिया है। पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों को गोली लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
प्रतापगढ़: जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ चार युवकों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को मुठभेड़ में गोली मार दी है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रतापगढ़ में गैंगरेप के मुख्य आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गैंगरेप का मुख्य आरोपी वसीम और मकबूल के पैर में गोली लगी है। वसीम समेत दो गिरफ्तार हुए हैं। दो तमंचा और कारतूस पुलिस ने बरामद किया है।
दोनों आरोपियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। किशोरी के साथ प्रेमी वसीम ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने प्रेमी समेत 4 पर गैंगरेप की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। घर की महिलाओं के अनुरोध पर पुलिस बुल्डोजर लेकर लौट आई थी।
आपको बताते चलें कि रानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ चार युवकों ने सोमवार को सामूहिक दुष्कर्म की वारदात अंजाम दिया था। किशोरी घर से मोबाइल फोन खरीदने के लिए निकली थी। किसी तरह दरिंदो के चंगुल से छुटकर किशोरी पट्टी कोतवाली पहुंची। पुलिस ने गैंगरेप की धाराओं में चारों युवकों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया था।