विश्‍व युवा शतरंज में प्रगननंधा और बालिका वर्ग में दिव्‍या देशमुख करेंगी नेतृत्‍व

दुनिया के दूसरे युवा ग्रैंडमास्टर प्रगननंधा आर यहां एक से 13 अक्तूबर तक चलने वाली विश्व युवा शतरंज चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में शामिल होंगे। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 17 August 2019, 6:20 PM IST
google-preferred

मुंबई:  दुनिया के दूसरे युवा ग्रैंडमास्टर प्रगननंधा आर यहां एक से 13 अक्तूबर तक चलने वाली विश्व युवा शतरंज चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में शामिल होंगे। 

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

टूर्नामेंट में 235 विदेशी खिलाड़ी भी भाग लेंगे। शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में टूर्नामेंट निदेशक रविंद्र डोंगरे ने कहा, ‘‘62 देशों ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने की पुष्टि कर दी है। अमेरिका का सबसे बड़ा दल है जिसमें 40 खिलाड़ी हैं। छह ग्रैंडमास्टरों ने भागीदारी की पुष्टि कर दी है। ’’ 

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

घोषणा की गयी कि फ्रांस, अमेरिका, ईरान और नार्वे उन देशों में शामिल हैं जिन्होंने भाग लेने की पुष्टि कर दी है।  मेजबान देश की चुनौती की अगुवाई चेन्नई के 14 वर्षीय प्रगननंधा करेंगे। 

बालिका वर्ग में नागपुर की दिव्या देशमुख भारतीय अभियान का नेतृत्व करेंगी।  (भाषा)
 

Published : 
  • 17 August 2019, 6:20 PM IST

Advertisement
Advertisement