

यूपी के देवरिया में सरकारी जमीन पर बने शौचालय के हाल बदहाल हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जनपद के एक गांव बारीपूर में नियमों की ताक पर प्रधान ने सरकारी जमीन पर ही तीन शौचालय बना दिये और इसका अनुदान भी संबंधित के खाते में चला गया । इसके बाद भी ये शौचालय बदहाल अवस्था मे पड़े हुए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला देवरिया जिले के ग्राम बारीपूर गांव का हैं जहा नियमों को ताख पर रख कर सत्र 2018-19 में ग्राम प्रधान ने सरकारी जमीन पर पूरे तीन शौचालय का निर्माण कराया। जिसके नाम से ये शौचालय बने हैं उनका घर लगभग दो सौ से पाच सौ मीटर दूर है।
लाभार्थी ने बताया कि ग्राम प्रधान ने जिस जगह ये तीन शौचालय का निर्माण कराया है। वह उनके घर से लगभग दो सौ से पाच सौ मीटर दूर है।
मामले के बाबत डीपीआरो सर्वेश कुमार पांडेय ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आ चुका है। मामले की जाचं करायी जा रही है। जांच में कुछ गलत पाये जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी ।