Bureaucracy: प्रदीप लिंगफा ने संभाली अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की कमान, जानिए कौन हैं प्रदीप लिंगफा

डीएन ब्यूरो

प्रोफेसर प्रदीप लिंगफा ने अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


ईटानगर: प्रोफेसर प्रदीप लिंगफा ने अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली है।

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के टी परनाइक ने रविवार को यहां राजभवन में लिंगफा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

लिंगफ़ा ‘नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी’, (एनईआरआईएसटी) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में काम करते हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने 1993 में एमजी यूनिवर्सिटी, केरल से बीटेक, 2005 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली के ऊर्जा अध्ययन प्रभाग से एमटेक और 2014 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की है।

कर्नल (सेवानिवृत्त) कोज तारी और पूर्व राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य रोज़ी ताबा ने 12 दिसंबर 2023 को अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में शपथ ली।

लिंगफा और सदस्य प्रोफेसर अशान रिद्दी ने हालांकि शपथ लेने से मना किया था, क्योंकि उनके वर्तमान पदों से संबंधित प्रक्रियाएं अभी लंबित थीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रिद्दी राजीव गांधी विश्वविद्यालय (आरजीयू) में इतिहास विभाग की प्रमुख हैं, और उन्होंने अभी तक शपथ नहीं ली है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला ,पीएससी भर्ती में अनियमितता के आरोपों की जांच कराएगी सीबीआई से

अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) पिछले साल तब सुर्खियों में आया था जब अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) द्वारा 2022 में आयोजित सहायक अभियंता (सिविल) परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। यह बाद में एक बड़ा मुद्दा बन गया जिसके कारण राज्य सरकार को आयोग के नए अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्तियों को रद्द करना पड़ा था।










संबंधित समाचार