POWERGRID को मिलीं पारेषण परियोजना से जुड़ी छह विशेष उद्देश्यीय इकाइयां
बिजली मंत्रालय के तहत आने वाली आरईसी लि. ने बुधवार को कहा कि उसकी पूर्ण अनुषंगी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लि. (आरईसीपीडीसीएल) ने छह विशेष उद्देश्यीय इकाइयां पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. को सौंप दी हैं।
नई दिल्ली: बिजली मंत्रालय के तहत आने वाली आरईसी लि. ने बुधवार को कहा कि उसकी पूर्ण अनुषंगी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लि. (आरईसीपीडीसीएल) ने छह विशेष उद्देश्यीय इकाइयां पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. को सौंप दी हैं।
यह भी पढ़ें |
Power ministry: बिजली मंत्रालय का पम्प स्टोरेज परियोजनाओं के लिए कर छूट, सस्ती जमीन का प्रस्ताव
आरईसी लि. ने बुधवार को बयान में कहा कि ज्यादातर विशेष उद्देश्यीय इकाई (एसपीवी) गुजरात में पारेषण परियोजनाओं के निर्माण के लिये हैं।
यह भी पढ़ें |
बिजली मंत्रालय ने आयातित कोयला आधारित बिजलीघरों से पूरी क्षमता पर काम करने को कहा
बयान के अनुसार, ‘‘आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लि. ने खावडा क्षेत्र (कच्छ) में स्थित छह परियोजना आधारित विशेष एसपीवी शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिये 21 मार्च, 2023 को सौंप दी हैं। इसके लिये पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (पीजीसीआईएल) बिजली मंत्रालय की सभी छह परियोजनाओं के लिये सफल बोलीदाता रही।’’