पावर ग्रिड के निदेशक मंडल ने बॉन्ड के जरिये 2,200 करोड़ रुपये जुटाने को दी मंजूरी

डीएन ब्यूरो

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को बॉन्ड के जरिये 2,200 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक

पावर ग्रिड
पावर ग्रिड


नयी दिल्ली:  सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को बॉन्ड के जरिये 2,200 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि बॉन्ड पर गठित निदेशकों की समिति ने 29 जुलाई को पूंजीगत व्यय जरूरतों को पूरा करने के लिए कई किस्तों में वित्त वर्ष 2023-24 में 5,700 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी। इसी क्रम में तीसरे किस्त के तौर पर बॉन्ड के जरिये 2,200 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी गई।

यह भी पढ़ें | बॉन्ड के जरिए 900 करोड़ रुपये जुटायेगी ये कंपनी, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

इसका मकसद पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों/ संयुक्त उद्यम (जेवी) को सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए अंतर-कॉर्पोरेट ऋण प्रदान करना है।

कंपनी ने बताया कि आधार निर्गम का आकार 500 करोड़ रुपये है और ग्रीनशू विकल्प 1,700 करोड़ रुपये का रखा गया है।

यह भी पढ़ें | अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से टकराव को लेकर कही ये नई बातें, पढ़िये क्या कहा

 

 










संबंधित समाचार