मार्च क्लोजिंग के नाम पर डाक कर्मचारी गायब, कार्यालय पर लटका ताला, तीन दिन तक बाधित रहेंगे कार्य
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज नगर पंचायत कस्बे में एकमात्र मुख्य पोस्ट आफिस है। सोमवार को सुबह से ही खाताधारक कार्यालय बंद रहने के कारण परेशान दिखे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बृजमनगंज (महराजगंज): नगर पंचायत बृजमनगंज के कस्बे में स्थित इकलौता मुख्य पोस्ट आफिस ऑफिस में सोमवार को कर्मचारी नदारद दिखे।
मिली जानकारी के अनुसार ऑफिस के पास मौजूद खाताधारकों ने बताया कि कर्मचारियों ने बताया कि आज क्लोजिंग चल रही है जिस कारण 3 दिन तक लेनदेन का कोई कार्य नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज बृजमनगंज में उत्पाती बन्दरों ने रोका छात्रों के स्कूल का रास्ता, कई लोगों पर हमला, बढ़ते आतंक से जनता भयभीत
तीन दिन की बात सुनकर उपभोक्ता इसलिए परेशान हो गए कि अब जरूरत के कार्यों के लिए तीन दिनों तक भुगतान नहीं मिल पाएगा।
इसको लेकर उपभोक्ताओं में काफी रोष भी दिखाई दिया।
इसके अलावा कुछ न करने की नीयत से नेट फेल बोलकर सभी उपभोक्ताओं को लौटा दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जानिये ब्रिटिश काल से जारी इस भव्य रामलीला के बारे, बृजमनगंज में देखिये कैसे हुआ रावण दहन
पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि कुछ छोटे कर्मचारी मौजूद थे, जबकि जिम्मेदार गायब मिले।