Pornography Case: यूपी और मुंबई में ईडी की रेड, जानिये राज कुंद्रा से जुड़े पोर्नोग्राफी का मामला
प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा तथा कुछ अन्य के परिसरों पर कथित तौर पर अश्लील सामग्री के वितरण से जुड़े धन शोधन मामले में छापेमारी की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति के राज कुंद्रा की मुश्किलें जारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार को शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा तथा कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर छापेमारी की। यह छापेमारी कथित तौर पर अश्लील सामग्री के वितरण से जुड़े धन शोधन मामले में की गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
ईडी ने बंगाल में चावल मिल मालिक और पीडीएस डीलर के ठिकानों पर की छापेमारी, जानिये पूरा मामला
उन्होंने बताया कि जांच मोबाइल एप्लीकेशन और अन्य माध्यमों से अश्लील सामग्री के कथित वितरण में संदिग्धों की भूमिका से संबंधित है।
ईडी द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद अब आवासीय परिसरों और दफ्तरों की तलाशी ली जा रही है। कुंद्रा को जून 2021 में कथित तौर पर 'अश्लील' फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दो महीने जेल में बिताने के बाद वह फिलहाल सितंबर 2021 से जमानत पर हैं।
यह भी पढ़ें |
ईडी ने केरल में कंडाला सेवा सहकारी बैंक में छापा मारा