महाराष्ट्र में बिटकॉइन और Cash for Vote को लेकर राजनीति गरमाई
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान मुंबई में आज बुधवार को सियासी पारा गर्मा गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच सियासी माहौल गरमा गया है। एक तरफ बीजेपी ने कांग्रेस पर बिटकॉइन हेराफेरी का आरोप लगाया है, जिसमें सुप्रिया सुले और नाना पटोले का नाम सामने आया है। बीजेपी ने ऑडियो क्लिप के साथ कांग्रेस पर चुनाव के लिए अवैध फंडिंग का आरोप लगाते हुए 5 सवालों के जवाब मांगे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महाराष्ट्र की 288, झारखंड में अंतिम चरण की 38 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Assembly Polls: महाराष्ट्र कांग्रेस ने 7 और बागी उम्मीदवारों को किया सस्पेंड
जानकारी के अनुसार वोटिंग से ऐन पहले दो बड़े मामले महाराष्ट्र की राजनीति में छाए है। सामने आए हैं। पहला कैश कांड है। बीजेपी के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर नालासोपारा में पैसे बांटने के आरोप लगा है। वहीं दूसरा बिटकॉइन कांड है। बीजेपी ने बिटकॉइन की हेराफेरी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
बीजेपी ने आरोप लगाया कि एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले इस हेराफेरी में शामिल है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में वोटिंग जारी, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस और महा विकास अघाडी के नेताओं की ओर से तथाकथित बिटकॉइन के कैश ट्रांजैक्शन से जुड़े साक्ष्य, चैट्स और ऑडियो क्लिप्स को मीडिया के सामने रखे हैं।
त्रिवेदी ने कहा कि एक बहुत ही गंभीर और चिंताजनक तथ्य प्रकाश में आया है जो महा विकास अघाड़ी का असली चेहरा धीरे-धीरे उजागर कर रहा है। इससे यह गंभीर प्रश्न खड़ा हो रहा है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कैसे सम्पन्न हो सकते हैं?